India got defeated in the first T20 match

पहले टी२० मैच में भारत को मिली हार

नई दिल्ली,२८ जनवरी । न्यूजीलैंड ने पहले टी२० में भारत को २१ रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और २० ओवर में छह विकेट गंवाकर १७६ रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने ५२ और डेरिल मिचेल ने नाबाद ५९ रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम २० ओवर में नौ विकेट पर १५५ रन ही बना सकी।
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने ४७ रन और वॉशिंगटन सुंदर ने ५० रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी२० सीरीज में १-० की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top