चन्द्र प्रकाश चौरसिया
ओटावा: कैनेडा के ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय शहर पोर्ट मैकनील में रविवार को दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई। अचानक धरती कांपने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने कहा कि झटके तेज थे, हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
https://x.com/USGS_Quakes/status/1835448025436807379
सुनामी का कोई खतरा नहीं
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि भूकंप का केंद्र ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे बड़े शहर वैंकूवर के नॉर्थ में लगभग 1,720 किलोमीटर दूर स्थित द्वीपसमूह हैडा गवई के सिरे पर था। वहीं अमेरिका के नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी आने के किसी तरह के खतर से भी इनकार कर दिया।
जान-माल का नुकसान नहीं
भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग अपने घरों से निकलकर खाली मैदानों में जुट गए थे।