न्यूयॉर्क । अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ ने रूस में गैंगस्टर भुप्पी राणा के गैंग के एक मेंबर की बेरहमी से हत्या करवाई है। गोल्डी बराड़ ने एक पोस्ट कर मर्डर की जानकारी दी।
गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है, उसने अपने गैंग के मेंबर को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गैंग में एंट्री करवाई थी। अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों के साथ घुल मिल गया और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा।
गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद अजय राणा की फोटो भी जारी की है। आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। गोल्डी बराड़ ने कैनेडा में बैठ कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। गोल्डी बराड़ भारत और कैनेडा में वांटेड है। गोल्डी बराड़ फिलहाल अमेरिका में पनाह लेकर बैठा है।
253 Views