मुम्बई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चनऔर अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी की जोड़ी 30 साल बाद एक बार से नजर आएगी। खबर है कि निर्देशक अनुराग बासु अपनी अगली मल्टीस्टारर अनटाइटल फिल्म में अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी को कास्ट कर लिया है। अमिताभ और शबाना की जोड़ी लगभग 30 बाद किसी फिल्म में साथ नजर आएंगी। इससे पहले यह दिग्गज जोड़ी साल 1089 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ में नजर आई थी। साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी दोनों मेहमान कलाकार के रूप में मौजूद थे।
अनुराग बासु ने अपनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ-शबाना के अलावा सैफ अली खान, आदित्य रॉय कपूर और तापसी पन्नू को भी फाइनल कर लिया है। अपनी फिल्म ‘बाजार’ के इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि वह अनुराग बासु की फिल्म कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बासु की यह फिल्म चार अलग-अलग जोड़ों की कहानी हैं। इन चार जोड़ियों में पहली जोड़ी अमिताभ-शबाना की है, दूसरी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर-तापसी पन्नू की है और तीसरी जोड़ी सैफ की जमेगी। अभी तक चौथी में किसी का नाम सामने नहीं आया है। खबर है कि अनुराग की यह मल्टीस्टारर 2007 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का अगला भाग होगी, लेकिन अनुराग ने अब तक इस प्रॉजेक्ट के बारे में कोई बात नहीं की है। अनुराग इस समय अभिषेक बच्चन के साथ अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बासु नहीं चाहते कि बिना कोई फिल्म तैयार हुए उसकी किसी भी तरह की कोई खबर या चर्चा बाहर आए। दरअसल उनकी पिछली रिलीज़ ‘जग्गा जासूस’ को बनने में साढ़े तीन साल लगे थे और इसी बात की चर्चा सबसे ज्यादा थी, अनुराग को लगता है कि फिल्म की चर्चा रिलीज़ के ठीक पहले हो तो उसका अलग इम्पैक्ट पड़ता है। शायद यही वजह है कि अब अनुराग अपनी किसी भी फिल्म के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं।