112 Views

अजय देवगन की मैदान का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज़, आइमैक्स में देखने का मिलेगा मौक़ा

मुंबई । अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान का दमदार पोस्टर रिलीज़ हो गया है. पोस्टर में अजय देवगन फुटबॉल के मैदान में दिखाई दे रहे हैं और उनकी टीम खेल रही है. उनके चेहरे पर जज्बा और दृढ़ संकल्प साफ़ दिखाई दे रहा है. अजय देवगन ने बताया है कि आप इस फिल्म को आइमैक्स में भी देख पाएंगे. यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग के निर्माता सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. मैदान १० अप्रैल २०२४ को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और इसका निर्माण बोनी कपूर ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.

आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम ने १९५२ से १९६२ के दौरान भारतीय फुटबॉल के कोच थे और उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी.

फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी अहम रोल में हैं. बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Scroll to Top