मुम्बई। प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निक जोनसके साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अभी तक लोगों को सिर्फ यही पता है कि प्रियंका और निक की मुलाकात 2017 में मेट गाला इवेंट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने साथ में छुट्टियां बिताने से लेकर पब्लिक इवेंट्स में भी साथ जाना शुरू किया, जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका और निक के अफेयर की शुरुआत एक टेक्स्ट मेसेज से हुई थी? जी हां, यह सच है।
प्रियंका ने एंटरटेनमेंट वीकली से बातचीत में बताया कि इस रिलेशनशिप में पहला कदम उन्होंने नहीं बल्कि निक ने बढ़ाया था। निक ने उन्हें एक टेक्स्ट मेसेज भेजा था, जिसमें लिखा था, ‘आई थिंक वी शुड कनेक्ट’ (मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से मिलना चाहिए, बात करनी चाहिए) और इस तरह प्रियंका और निक जोनस के बीच बातचीत शुरू हुई, जो फिर अफेयर, सगाई और अब शादी तक जा पहुंची है। प्रियंका की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और उससे पहले की रस्में और फंक्शन का भी सिलसिला भी चल पड़ा है। हाल ही में उनकी ब्राइडल सेरेमनी हुई, जिसमें उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा और सासु मां के साथ जमकर ठुमके लगाए। उनके इस प्री-वेडिंग सेलिब्रिशन में मेहमानों का खूब जमावड़ा दिखा। हालांकि अभी तक प्रियंका और निक की शादीकी डेट कन्फर्म नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल दिसंबर में वे शादी कर लेंगे।
