भुवनेश्वर। इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार निम्न गुणवत्ता के इस्पात को बाजार में भेजे जाने के आरोपों की जांच कराएगी। सिंह ने हालांकि उन खबरों को खारिज किया, जिनके मुताबिक टीएमटी बार के 26 ब्रांड के पूरे लॉट गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे थे। सिंह ने यहां आयोजित एक सेमिनार से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मंत्रालय मामले की जांच करेगा। निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानकों पर खरे उतरते हैं। इसलिए सभी लॉट उस गुणवत्ता के होने चाहिए।” उन्होंने कहा, “मैं पहले ही इस मुद्दे को इस्पात सचिव के समक्ष उठा चुका हूं और उनसे बात की है। बीआईएस हमारे मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आता है लेकिन वे हमारे द्वारा दिये गए मानकों के आधार पर काम करते हैं।”
