107 Views

कीमतों पर अंकुश के लिये दिल्ली में रोजाना 200 टन प्याज की आपूर्ति करेगा नेफेड

नयी दिल्ली। दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिये सहकारी संस्थान नेफेड सोमवार से रोजाना बफर स्टॉक से 200 टन प्याज थोक मंडियों में उतारेगा। फिलहाल वह रोज 75 से 100 टन प्याज की आपूर्ति कर रहा है। नेफेड के प्रबंध निदेशक संजीव के चड्ढा ने यह बात कही। बाजार आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी है। उत्पादक राज्यों से सीमित आपूर्ति के चलते यह स्थिति आयी है। चड्ढा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “पिछले दस दिनों से हम बफर स्टॉक से 75-100 टन प्याज की आपूर्ति कर रहे हैं। अब हमने मात्रा को बढ़ाने का फैसला किया है। थोक बाजार में कम से कम 200 टन प्याज रोजाना उतारा जायेगा।” उन्होंने कहा कि नेफेड सिर्फ थोक बाजार में ही आपूर्ति नहीं बढ़ायेगा बल्कि मदर डेयरी के सभी 400 सफल स्टोर को भी आपूर्ति करेगा। सरकार की ओर से शुक्रवार को मदर डेयरी को प्याज की सभी किस्मों पर 2 रुपये प्रति किलो तक की कमी करने के लिये कहा था। इस पर सहमति जताते हुये मदर डेयरी ने दिल्ली में अपनी सभी दुकानों पर बिना पैकिंग या खुले में उपलब्ध  प्याजज की कीमत को 25.90 रुपये से घटाकर 23.90 रुपये कर दिया। पैकिंग में उपलब्धध प्याजज की कीमत को 27.90 रुपये से घटाकर 25.90 रुपये कर दिया। चड्ढ़ा ने कहा कि आपूर्ति बढ़ने से दिल्ली के थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत बनाये गये बफर स्टॉक में प्याज की पर्याप्त मात्रा है। हम दिसंबर के पहले सप्ताह तक बफर स्टॉक से खुले बाजार में प्याज की आपूर्ति करेंगे। तब तक खरीफ की नयी फसल की आवक तेज हो जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top