मुम्बई। इन दिनों सूरज पंचोली सातवें आसमान पर हैं और भी क्यों न? आखिर उन्होंने जो सपना देखा था वह जल्द ही पूरा जो होने जा रहा है। दरअसल सूरज हमेशा से ही एक एक आर्मी अफसर का रोल प्ले करना चाहते थे और अब उनका यह सपना अगली फिल्म में पूरा होने जा रहा है। सूरज पंचोली ‘सैटलाइट शंकर’ में नजर आएंगे, जिसकी वह फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका किरदार एक आर्मी अफसर का है, जिसके लिए सूरज ने पहले से ही फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि सूरज मानते हैं कि एक फौजी का रोल प्ले करना उनके लिए बड़ी ज़िम्मेदारी है। सूरज इस फिल्म को लेकर बेहद नर्वस हैं क्योंकि वह इस फिल्म में रियल लाइफ जवानों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। एक फौजी की ज़िंदगी को करीब से देखने के लिए सूरज पंचोली हाल ही में अमृतसर के बेसकैंप भी गए थे और उनके साथ ट्रेनिंग भी की। ‘सैटलाइट शंकर’ के अलावा सूरज पंचोली फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में भी नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोज़िट कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ नज़र आएंगी।
