मुम्बई। बॉलिवुड के निर्देशक साजिद खान पर 3 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशन से खुद को पीछे हटा लिया है। अब खबर है उनकी जगह इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। बता दें कि फरहाद ने ही ‘हाउसफुल 3’ भी डायरेक्ट की थी।
गौरतलब है यौन शोषण के आरोप लगने के बाद साजिद ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया के दोस्तों से अपील है कि सच के सामने आने तक वह किसी फैसले पर पहुंचने से बचें। साजिद ने लिखा है कि परिवार और फिल्म के प्रड्यूसर्स पर पड़ रहे दबावों के मद्देनजर उन्होंने फिल्म से खुद को अलग करने का फैसला लिया है। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने भी हाउसफुल 4 की शूटिंग कैंसल कर दी है। अक्षय ने लिखा, ‘मैंने हाउसफुल 4 के निर्माताओं से जांच पूरी होने तक शूटिंग कैंसल करने की रिक्वेस्ट की है।’ अक्षय ने साफ लिखा है कि इन सब आरोपों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। अक्षय कुमार से पहले मशहूर अभिनेता आमिर खान भी गुलशन कुमार की बायॉपिक ‘मुगल’ में काम करने से इनकार कर चुके हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगने के बाद आमिर खान ने यह फैसला लिया था। हालांकि इस आरोप के बाद फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने सुभाष से यह फिल्म छीन ली थी।