156 Views

संध्या, विंता, नवनीत के बाद ऐक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी आलोक नाथ पर लगाए हैरसमेंट के आरोप

मुम्बई सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों में घिरे सीनियर ऐक्टर आलोक नाथ पर एक के बाद एक ऐक्ट्रेस अपने आरोपों के साथ सामने आ रही हैं। राइटर-प्रड्यूसर विंता नंदा के बाद फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की एक क्रू मेंबर, ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल और नवनीत निशान ने भी आलोक के ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। अब उन पर एक और ऐसा आरोप लगा है। ऐक्ट्रेस दीपिका अमीन ने आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है। पिछले कुछ दिनों में कई महिलाओं और ऐक्ट्रेसेस ने सेक्शुअल हैरसमेंट पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आलोक नाथ के अलावा विकास बहल, नाना पाटेकर, रजत कपूर जैसे कई बड़े लोगों के नाम सेक्शुअल हैरसमेंट में सामने आ चुके हैं।

दीपिका ने आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इंडस्ट्री में सभी लोगों को पता है कि आलोक नाथ एक ऐसे नशेबाज व्यक्ति हैं जो महिलाओं का शोषण करते हैं। कई साल पहले एक टेलिफिल्म के आउडडोर शूट के दौरान उन्होंने जबरन मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की थी। महिलाओं को देखकर उनकी लार टपकने लगती है, वह शराब पीते हैं और सीन क्रिएट कर देते हैं। मैं सुरक्षित रहूं यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी यूनिट मुझे घेरे रहती थी।’ दीपिका ने विंता नंदा की पोस्ट को शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘हालांकि आलोक नाथ ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की शूटिंग के दौरान काफी शांत थे। हो सकता है कि वह बदल गए हो? या हो सकता है कि इसलिए शांत हों क्योंकि डायरेक्टर लव रंजन ने यह बात पहले ही साफ कर दी थी कि वह बुरा व्यवहार सहन नहीं करेंगे। लेकिन विंता की पोस्ट पढ़ने के बाद मेरा दिल टूट गया है और मुझे लगा कि मुझे उन्हें सपॉर्ट करना चाहिए।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top