मुम्बई। हाल में फिल्म मेकर विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व इंप्लॉयी ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था। इसके बाद बहल ने अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान विकास बहल ने आरोप लगाने वाली महिला को प्रतिवादी बनाया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 19 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर ने कोर्ट से यह भी अपील की है कि अनुराग और विक्रमादित्य के बयान देने पर रोक लगाई जाए। मंगलवार को फाइल किए गए इस दावे में कहा गया है कि अनुराग और विक्रमादित्य के बयान मानहानि वाले और आधारहीन हैं जिससे बहल की इमेज खराब हुई है।
मानहानि के दावे में अनुराग कश्यप और मोटवानी से 10 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। कोर्ट ने दोनों पार्टियों से पूछा गया है कि अगर वह चाहें तो वह आपसी सहमति से भी मामला सुलझा सकते हैं। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि शुक्रवार को बहल के अलावा अनुराग, विक्रमादित्य और आरोप लगाने वाली महिला भी कोर्ट में पेश हों। बता दें कि अनुराग कश्यप के अंडर फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2015 में गोवा में फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के एक प्रमोशनल इवेंट में विकास बहल ने नशे में उनके साथ सेक्शुअल हैरसमेंट किया था।