111 Views

वर्किंग कैपिटल जुटाने के लिए डॉलर कर्ज लेंगी भारतीय तेल कंपनियां

मुंबई रुपया 43 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ अपने रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को 73.77 रुपये पर कारोबार कर रहे रुपये के लगातार गोता लगाने के चलते अब रिजर्व बैंक भी सुधार के विकल्पों पर विचार करने लगा है। आरबीआई ने अब तेल कंपनियों को अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए फॉरेन करंसी लोन लेने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब अनुमान लगाया जा रहा था कि वह सीधे तेल कंपनियों को डॉलर बेचेगा, लेकिन इससे उसका खजाना कमजोर पड़ता। ऐसे में रिजर्व बैंक ने तेल कंपनियों को ही उधार लेने की अनुमति दे दी ताकि उसके पास फॉरेन रिजर्व बना रह सके। कच्चे तेल के 85 डॉलर प्रति बैरल तक के स्तर तक पहुंचने के बाद रुपये में गिरावट और तेज हो गई थी। अब तक रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत में 10 रुपये तक का इजाफा हुआ है, इससे पहले 2013 में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। रुपये को संभालने के लिए अब आरबीआई की मौद्रिक नीति कमिटी के फैसलों पर नजर है, जिसकी शुक्रवार को बैठक होगी। केयर रेटिंग्स में चीफ इकॉनमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा, ‘रुपये की गिरावट के चलते आयातित सामानों में महंगाई का असर देखने को मिलेगा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top