126 Views

रिलायंस इंडस्ट्री के कंटेंट स्टूडियो हेड अजीत ठाकुर ने दिया इस्तीफा

मुम्बई। मी टू की आंधी की वजह से अब तक कई लोगों को अपने काम से रिजाइन करना पड़ गया है। इस लिस्ट में नया नाम रिलायंस इंडस्ट्री के कंटेंट स्टूडियो के हेड अजीत ठाकुर का है, जिन्होंने अपने ऊपर लगे मी टू के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अजीत के खिलाफ फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की राइडर सुप्रिया प्रसाद ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अजीत ठाकुर के वकील ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए बताया है कि अजीत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद वह सुप्रिया के खिलाफ लीगल ऐक्शन ले सकेंगे। बता दें कि अजीत पिछले दिनों टूर से लौटे हैं और लौटते ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।

सुप्रिया ने अजीत पर आरोप लगाया है कि एक बार जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान उनके साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया और उल्टे-सीधे सवाल पूछे और उन्हें जबरन शराब और कोकीन का उपभोग करने के लिए मजबूर किया। याद दिला दें कि भारत में मी टू मूवमेंट ने तब तेजी पकड़ी, जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इसके साथ ही अब तक #MeToo के तहत यौन शोषण का आरोप बॉलिवुड में अब तक लगभग 2 दर्जन लोगों पर लग चुका है। आरोप के बाद विकास बहल, साजिद खान, मुकेश छाबड़ा, नाना पाटेकर और सुभाष कपूर से उनका काम छीन लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top