98 Views

रणबीर कपूर ने छोड़ी लव रंजन की फिल्म!

मुम्बई। फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ फेम निर्देशक लव रंजन पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के शानदार सफलता के बाद खूब खबरों में थे। इस सफलता के तुरंत बाद उन्होंने अजय देवगन और रणबीर कपूर को लेकर अपनी अगली रोमांटिक कॉमिडी फिल्म में साइन कर लिया था। हाल ही में लव रंजन फिर खबरों में आए, जब मी टू अभियान के तहत, उन पर यौन शोषणका आरोप लगा। लव रंजन को लेकर अब खबर है कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म से किनारा कर लिया है। खबरों की मानें तो रणबीर द्वारा लव रंजन की फिल्म छोड़ने के पीछे दो मुख्य कारण हैं। पहली वजह है, उन पर लगा यौन शोषण का आरोप और दूसरी वजह है, रंजन द्वारा लिखी कहानी रणबीर को पसंद नहीं आई।

सूत्र बताते हैं, वैसे तो रणबीर इस समय देश में नहीं हैं, लेकिन जैसे ही लव रंजन पर यौन शोषण का आरोप लगा, रणबीर ने तय कर लिया कि वह उनकी फिल्म नहीं करेंगे। इधर रणबीर को उनके करीबी लगातार यही सलाह दे रहे हैं कि ‘संजू’ जैसी सफल फिल्म के बाद, उन्हें अपनी फिल्मों के चुनाव में सतर्कता बरतनी होगी। रंजन की स्क्रिप्ट पढ़कर रणबीर उत्साहित नहीं थे, वह चाहते थे कि लव इस कहानी पर फिर से काम करें, लेकिन तब तक रंजन मी टू के तहत आरोप में फंस गए। लव रंजन पर एक ऐक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए बताया था कि यह घटना साल 2010 की है, जब वह उनकी फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थीं। ऐक्ट्रेस ने बताया कि रंजन ने उनसे पूछा कि क्या वह मास्टरबेट करती हैं, क्या वह कपड़े उतार कर ब्रा और पेंटी में खुद को दिखा सकती हैं, क्या वह कॉन्डोम इस्तेमाल करती हैं और ऐसे ही तमाम और बेहूदा सवाल, जिससे वह अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं, इसलिए वह ऑडिशन बीच में ही छोड़ कर चली गई थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top