मुम्बई। एक दिन पहले खबर आई थी कि अचानक बॉलिवुड के फेमस और सफल प्रॉडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के चारों पार्टनर अलग हो गए हैं। इस प्रॉडक्शन हाउस में अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना पार्टनर थे। हालांकि ऐसी खबरें भी आई थीं कि फैंटम फिल्म्स में पिछले 2 सालों से भीतरी विवाद चल रहा था। हाल में अनुराग कश्यप ने यह बात मानी थी कि उन्हें विकास बहल के सेक्शुअल हैरसमेंटवाली घटना के बारे में जानकारी थी लेकिन वह इस मामले में कुछ नहीं कर सके थे। इस घटना के 3 साल बाद सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाने वाली महिला ने मीडिया से बात कर इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उस रात विकास बहल ने होटल के कमरे में उनका यौन शोषण किया। महिला ने एक मीडिया पोर्टल को बताया कि फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के रिलीज होने से पहले फिल्म की पूरी टीम पार्टी के लिए जमा हुई थी। पार्टी के बाद विकास बहल ने महिला को उसके कमरे तक छोड़कर आने का प्रस्ताव रखा। महिला ने बताया, ‘विकास बहल मेरे लिए मेरे बॉस (अनुराग कश्यप) के पार्टनर थे। मुझे उनसे कोई डर नहीं था। विकास ने मुझे गले लगाया और उसके बाद में अपने कमरे में अपने बाथरूम में चली गई।’
महिला ने बताया, ‘जब मैं बाथरूम से वापस आई तो देखा कि विकास बहल मेरे बिस्तर पर लेटे हुए हैं। मैंने उनसे उठकर जाने को कहा लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद मैंने कुछ तकिये विकास और अपने बीच लगाकर और विकास से दूरी बनाकर सो गई। कुछ ही देर बाद विकास ने अपना हाथ मेरी ड्रेस के अंदर डाल दिया। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने अपनी पैंट्स उतार दीं और मेरे पीछे की तरफ मास्टरबेट करने लगे। इसके बाद वह कमरे से चले गए।’ महिला ने बताया कि इस घटना के बाद वह शॉक में आ गईं। इसके बाद भी विकास ने ऑफिस में महिला का शोषण करने की कोशिश की। जब बात हद से आगे निकल गई तो उन्होंने इस बात की शिकायत अनुराग कश्यप से की। महिला ने कहा, ‘जब मैंने अनुराग को यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में अभी बात नहीं करना चाहते हैं लेकिन बाद में इस पर ऐक्शन लेंगे।’ बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए जाने के बाद कई महिलाओं ने विकास बहल, कैलाश खेर, जुल्फी सैयद और कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती जैसे सिलेब्रिटीज के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।