मुम्बई। फिल्म मेकर्स द्वारा टीजर पोस्टर के जरिए फिल्म ‘जैक ऐंड दिल’ की कास्ट का खुलासा किया गया था। अब इस कॉमिडी फइल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अमित साध, अरबाज खान, सोनल चौहान और एवलिन शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अमित साध ने एक जासूस जैक का किरदार निभाया है जिसे अरबाज खान अपनी पत्नी सोनल चौहन की जासूसी करने के लिए हायर करता है। अरबाज को शक है कि उनकी पत्नी का कहीं अफेयर चल रहा है। हालांकि कहानी में तब ट्वि्स्ट आता है जब अमित और सोनल चौहान का ही आपस में अफेयर हो जाता है। फिल्म में एवलिन शर्मा ने एक मॉडल लारा का किरदार निभाया है जो जैक से प्यार करती है। इस फिल्म का डायरेक्शन सचिन करांडे ने किया है और इसे बालकनी सिनेमाज और रॉक ऐंड रोला ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 2 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
126 Views