मुम्बई। ऐक्टर नील नितिन मुकेश गुरुवार दोपहर को एक बेटी के पिता बन गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मणि ने लगभग दोपहर 3.30 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया। इससे पहले अप्रैल में ही नील ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा कर दी थी की वह और उनकी पत्नी जल्द ही पैरंट्स बनने जा रहे हैं। नील ने पहले भी अपने एक स्टेटमेंट कहा था, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हमें बेटा हो या बेटी बस बच्चा स्वस्थ होना चाहिए।’ बता दें कि फरवरी 2017 में नील ने मुंबई की रुक्मणि से शादी की थी। यह एक अरेंज मैरेज थी। मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने बॉलिवुड की कई फेमस फिल्मों जैसे जॉनी गद्दार, न्यू यॉर्क और सात खून माफ जैसी फिल्मों में काम किया है।
131 Views