मुम्बई। निर्देशक अनुराग बासु इन दिनों बेहद फॉर्म में हैं। इन दिनों वह अपनी अनटाइटल फिल्म की कास्टिंग में जुटे हैं। बासु ने अमिताभ बच्चन के बाद अब सैफ अली खान को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया है। चार अलग-अलग जोड़ों की इस कहानी में अभी और भी सितारों का जुड़ना बाकी है। अनुराग फिलहाल इस फिल्म में बिग बी और सैफ अली खान के ऑपोजिट कास्टिंग के लिए कई सीनियर और नई अभिनेत्रियों से बात कर रहे हैं। वैसे तो अनुराग अपनी अगली फिल्मों का सारा काम बहुत ही लुका-छिपा कर सीक्रेट तरीके से कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अपनी फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी अनुराग जगजाहिर नहीं करना चाहते। यही वजह है कि उन्होंने अब तक अपनी फिल्मों के टाइटल की घोषणा भी नहीं की है।
अनुराग को लगता है कि उनकी पिछली रिलीज़ ‘जग्गा जासूस’ को लेकर यह चर्चा सबसे ज्यादा हुई थी कि फिल्म 3 साल से ज्यादा समय तक रुक-रुक कर बनती रही, इसलिए दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म की रिलीज़ के समय उतनी ज्यादा नहीं रही और ‘जग्गा जासूस’ असफल हो गई। अनुराग यह वाकया दोहराना नहीं चाहते, वह नहीं चाहते कि लोग उनकी फिल्म का टाइटल आने के बाद दिन गिनना शुरू कर दें। खबरों की मानें तो अनुराग इन दिनों एक साथ 2 कहानियों पर काम कर रहे हैं। एक फिल्म की शूटिंग उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ शुरू भी कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग के तुंरत बाद वह अपनी अगली फिल्म शुरू करेंगे।