118 Views

‘बधाई हो’ ने यूएस और कनाडा में मचाया धमाल

मुम्बई। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सीकरी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी धमाल मचा रखा है।  अभी तक 6 दिनों में फिल्म ने 56.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और माना जा रहा है कि इस हफ्ते भी फिल्म की कमाई जोरदार रहने वाली है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो यह फिल्म हिट हो ही गई है लेकिन इंटरनैशलन मार्केट में भी इसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी जा रही है। यूएस और कनाडा में फिल्म ने केवल 5 दिनों के भीतर 10 लाख डॉलर से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। आयुष्मान खुराना की यह पहली फिल्म है जिसने इंटरनैशनल मार्केट में इतने कम समय में इतना अच्छा बिजनस किया हो। अगर इंडियन करंसी में तुलना की जाए तो यूएस और कनाडा की यह कमाई 7.32 करोड़ रुपयों से ज्यादा की है।

बता दें कि ‘बधाई हो’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की काफी सराहना मिल रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसी मिडिल क्लास फैमिली की है जिसमें अधेड़ उम्र की महिला प्रेगनेंट हो जाती है। इस महिला का किरदार नीना गुप्ता ने निभाया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘बधाई हो’ के साथ रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ काफी पीछे रह गई है। विपुल शाह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पहले 6 दिनों में केवल 7.45 करोड़ रुपये का ही बिजनस कर पाई है। ‘बधाई हो’ को विनीत जैन की जंगली पिक्चर्स ने प्रड्यूस किया है जो पहले ही ‘राजी’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को पेश कर चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top