शुक्रवार को भी पेट्रोल, डीजल के भाव घटे। कच्चे तेल के दाम घटने के कारण तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल के भाव घटा रही है। अच्छी खबर ये है कि अब पेट्रोल के भाव में 5-7 पैसे से ज्यादा की कटौती हो रही है। शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 25 प्रति लीटर और डीजल का भाव 7 पैसे प्रति लीटर घट गया।
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 25 पैसे घटकर 80.85 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 25 पैसे कम होकर 86.33 रुपए हो गया। दिल्ली में डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में ये 8 पैसे सस्ता होकर 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
मुंबई में 4 अक्टूबर को पेट्रोल का भाव 91.34 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया था। अब मुंबई में डीजल का दाम 11 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव शुक्रवार को 26 पैसे घटकर 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गया और डीजल का दाम सात पैसे घटकर 79.02 रुपए लीटर हो गया।
पेट्रोल के भाव पिछले 9 दिन से लगातार घट रहे हैं। पिछले 9 दिन में पेट्रोल का भाव 1.98 रुपए प्रति लीटर घट गया। वहीं डीजल का भाव 96 पैसे प्रति लीटर घट गया। 17 अक्टूबर जिस दिन से पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती शुरू हुई है उस दिन दिल्ली में 82.83 रुपए प्रति लीटर भाव था। वहीं डीजल का भाव इस दिन 75.69 रुपए था।