मुम्बई। मी टू अभियान बॉलिवुड में तेजी से जोर पकड़ता जा रहा है। यौन शोषण से पीड़ित तमाम महिलाएं अपनी आपबीती बता रही हैं। विकास बहल पर अब तक तीन महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। ‘क्वीन’ की हिरोइन नयनी दीक्षित ने बताया कि जब विकास की घटिया हरकत पर उन्होंने विकास को कहा था कि दोबारा ऐसी हरकत कि तो वह मारेंगी, उसके बाद से ही विकास ने शूटिंग के दौरान उनका काम करना बेहद मुश्किल कर दिया था। वह हर रोज शूटिंग के बाद अपने होटल रूम में खूब रोती थीं और यह प्रार्थना करती थीं कि जल्दी ही उनके हिस्से की शूटिंग पूरी हो जाए।
नयनी बताती हैं, ‘विकास बहल को फिल्म क्वीन के पहले मैं कभी नहीं मिली थी। जब ‘क्वीन’ के ऑडिशन के बाद उनसे मिली तो यह समझ गई थी कि वह मुझे इस रोल के लिए लेना चाहते हैं। मेरा ऑडिशन बहुत अच्छा गया था, इसलिए मैं खुद जानती थी कि ‘क्वीन’ का वह रोल मुझे मिल जाएगा। विकास से मैं आराम नगर में उनके ऑफिस में मिली थी, मुझे पता नहीं था वह इस तरह की किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, हां मैं उनकी इस घटिया हरकत को बीमारी ही कहूंगी, क्योंकि जिस तरह हर किसी के साथ वह यौन शोषण करने के लिए तैयार रहते हैं, वह सामान्य बात नहीं, बल्कि बीमारी है।’
नयनी आगे बताती हैं, ‘जब पहली बार शूट और स्क्रिप्ट रीडिंग के दौरान मिली तब रात की पार्टी के दौरान उन्होंने मेरे साथ गलत हरकत करने की कोशिश की तो मैंने उन्हें साफ कहा था कि दुबारा ऐसी हरकत की तो मैं तुमको मारूंगी। उन्होंने मुझसे तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि मैंने सोचा तुम इन सब चीजों में कम्फर्टबल होगी इसलिए ऐसा किया। मैंने सोचा यह कैसा जवाब है। यह घटना पार्टी में हुई, उस होटल के एक रूम में फिल्म की पूरी टीम थी। जब मैं पार्टी के दौरान वाशरूम जा रही थी तो, होटल के जिस रूम में हम रीडिंग और पार्टी कर रहे थे उस रूम का का वाशरूम साफ नहीं था और उसी समय उन्होंने बताया कि बगल में उनका रूम बुक है और वाशरूम भी क्लीन है, आप यूज कर सकती हैं। मैंने सोचा कितना अच्छा आदमी है। उनसे चाभी लेकर जब मैं उनके रूम में पहुंची तो पीछे-पीछे वह भी आ गए, तब बदतमीजी करने का प्रयास किया तो मैंने कहा कि तुमको मारूंगी अगर ऐसी हरकत करोगे। डांट पड़ी तो कहने लगे, माफ करदो, कहीं तुम ऐसा तो नहीं सोच रही कि मैं कास्टिंग काउच करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगा क्या घटिया बातें कर रहे हैं विकास।’
‘यह होटल भी कोई अच्छा नहीं था, यह होटल दिल्ली में कहीं जीके में था। विकास की हरकत के बाद जब मैं वापस पार्टी वाले रूम में पहुंची तो वहां वह ऐसे बर्ताव कर रहे थे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। इसके तुरंत बाद मैं टैक्सी कर अपने घर आ गई। यह बात मैंने अपने एक एफटीआई के सीनियर ऐक्टर को बताई तो उन्होंने कहा कि यदि तुम कम्फर्टबल नहीं हो तो मत जाना उनके साथ किसी पार्टी में। इस घटना के बाद विकास या फिल्म से जुड़ी कई पार्टियां होती रहीं, लेकिन मैं कभी नहीं गई।’ शूटिंग के दौरान के मुश्किलों के बारे में नयनी ने बताया, ‘शूट पर ट्रीटमेंट इतना खराब था कि मैं रोज अपने होटल रूम आकर खूब रोती और भगवान से प्रार्थना करती थी कि इस फिल्म की शूटिंग जल्दी खत्म हो जाए। विकास सेट पर बहुत रूड व्यवहार करते थे, अपनी टीम के जरिए भी वह मुझसे गलत तरह से बात करने के लिए कहते थे। सेट पर सब लोग मुझे चीखते चिल्लाते थे। फैंटम वालों को काम करने का तरीका सीखना चाहिए। मैंने उसी समय तय कर लिया था कि अब फैंटम के साथ कभी काम नहीं करूंगी।’ ‘मेरे फेसबुक पोस्ट के बाद फैंटम के विक्रमादित्य ने मेसेज के जरिए मुझसे माफी मांगी थी। मुझे ‘क्वीन’ के दौरान इतना परेशान किया गया कि न तो मैं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर गई और न ही प्रीमियर पर। मुझे अपने काम की फीस मांगने के लिए भी खूब रोना-धोना पड़ा। मुझे विकास से न तो माफी चाहिए न कुछ और चाहिए, मैं आज सुरक्षित हूं, यह बहुत बड़ी बात है। मेरे साथ जो भी हुआ है, इस आधार पर मैं कह सकती हूं कंगना रनौत ने जो भी विकास के बारे में कहा है, वह पूरी तरह सच है।’ मी टू अभियान के तहद बॉलिवुड में अब तक नाना पाटेकर, अलोक नाथ, विकास बहल, सुभाष कपूर, रजत कपूर, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, शक्ति कपूर और चेतन भगत का नाम खुलकर आया है।