100 Views

जब स्मिता के लिए घर और बच्चे छोड़ आए थे राज बब्बर

मुम्बई। आज 17 अक्टूबर को गुजरे जमाने की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस में से एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है। स्मिता का जन्म 1955 में पुणे में हुआ था और उनके पिता एक पॉलिटिशन थे। स्मिता एक ऐसी ऐकट्रेस थी जो अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री में आ गईं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन की एक न्यूज रीडर के तौर पर की थी लेकिन अचानक ही वह फिल्मों में आ गईं। उन्होंने फिल्मों में डेब्यू 1975 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘चरणदास चोर’ से किया था। इसके बाद स्मिता ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। उन्होंने केवल अपने 10 साल के करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं।

स्मिता पाटिल का फिल्मी करियर जितना चर्चित रहा, उससे ज्यादा चर्चा उनके पर्सनल लाइफ की होती है। उनका अफेयर राज बब्बर से था जो पहले से शादीशुदा थे। राज की शादी जानी-मानी थिअटर ऐक्ट्रेस नादिरा जहीर से हुई थी। राज की तरह नादिरा भी नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएट थीं। हालांकि नादिरा ने राज और स्मिता के इस अफेयर को स्वीकार कर लिया। इसके बाद राज और स्मिता साथ में रहने लगे। कुछ समय बाद ही राज और स्मिता ने शादी कर ली और लोग स्मिता पर यह आरोप लगाने लगे कि उन्होंने नादिरा का घर तोड़ दिया। हालांकि स्मिता इतनी बोल्ड थीं कि उन्हें लोगों के कुछ भी कहने का कोई असर नहीं पड़ा। राज ने भी अपनी दोनों शादियों के बीच संतुलन बना लिया था। जल्द ही स्मिता पाटिल मां बन गईं और उन्होंने प्रतीक बब्बर को जन्म दिया। लेकिन अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद ही स्मिता बीमार रहने लगीं और 13 दिसंबर 1986 को उनका निधन हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top