मुम्बई। पिछले काफी समय से ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि बॉलिवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में हैं। कई मौकों पर इन दोनों सिलेब्रिटीज को साथ भी देखा गया है। हाल में इनकी रिलेशनशिप पर काजोल भी मोहर लगाती नजर आईं। दरअसल काजोल ने गलती से आलिया का नाम आलिया भट्ट की जगह ‘आलिया कपूर’ लिया। हाल में काजोल अपनी अगली फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ के प्रमोशन के लिए नेहा धूपिया के शो में पहुंचीं। वहां वह शो पर आलिया के बारे में बात कर रही थीं। तभी शो में गलती से काजोल ने आलिया भट्ट का नाम गलती से आलिया कपूर लिया। हालांकि काजोल को तुरंत अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने उसे तुरंत ठीक किया लेकिन तब तक काजोल का कहा हुआ फैन्स के बीच वायरल हो चुका था। जाहिर सी बात है कि जो भी ऐसी बात सुनेगा, वह यही सोचेगा कि जल्द ही आलिया और रणबीर की शादी हो सकती है। इस बीच बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट भी आगे खिसक गई है। दरअसल यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होनी थी। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने प्रड्यूसर करण जौहर से फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन के लिए और वक्त मागां है।
103 Views