मुम्बई। सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ के पहले पार्ट ‘गोलमाल- फन अनलिमिटेड’ में मुख्य किरदार निभाने वाले शरमन जोशी ने कहा कि उन्हें गोलमाल सीरीज की फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान शरमन ने बताया कि उनके मैनेजर और फिल्म के मेकर्स के बीच किसी बात पर सहमती न बन पाने की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया। बॉलिवुड हंगामा के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म में काम करने के लिए ज्यादा फीस मांग रहे थे, तो इसके जवाब में शरमन ने कहा, ‘फीस को लेकर मेरे मैनेजर और मेकर्स के बीच बात चल रही थी। ईगो क्लैश के कारण शायद बात नहीं बन सकी और मुझे इस फिल्म से निकाल दिया गया। यह सब होने से पहले मैंने फिल्म के प्रड्यूसर्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है। लेकिन शायद मैं लेट हो चुका था और इस फिल्म में मेरे किरदार के लिए किसी और को फाईनलाइज किया जा चुका था। हालांकि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।’
शरमन से अगला सवाल पूछा गया कि क्या उनके इस फिल्म सीरीज से एक्जिट की वजह रोहित शेट्टी और अजय देवगन है? इसका जवाब देते हुए शरमन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता मुझे इस सीरीज से बाहर निकालने में किसका हाथ है क्योंकि मैं उस वक्त रोहित और अजय से बात नहीं कर रहा था। लेकिन मुझे यकीन है कि यह काम अजय और रोहित ने नहीं किया होगा। इसके पीछे प्रड्यूसर का ही हाथ हो सकता है क्योंकि पैसे बढ़ाने को लेकर उनसे बात नहीं बन पाई थी।’ आपको बता दें कि गोलमाल फ्रैंचाइज की पहली फिल्म ‘गोलमाल- फन अनलिमिटेड’ में शरमन ने एक अहम किरदार निभाया था, लेकिन जब इस सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न’ रिलीज हुई तो उसमें शरमन को श्रेयस तलपड़े से रिप्लेस किया जा चुका था। उस वक्त यह खबरें आ रही थीं कि शरमन ने जब फिल्म के मेकर्स से ज्यादा पैसे की डिमांड की तो वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। लिहाजा शरमन ने अपनी मर्जी से खुद को फिल्म से अलग कर लिया। शरमन के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने गोलमाल-फन अनलिमिटेड, ढोल और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ में एक लीड रोल निभाया था। फिलहाल शरमन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।