नयी दिल्ली। कैडिला हेल्थकेयर और जाइडस वेलनेस 4,595 करोड़ रुपये के सौदे में हेंज इंडिया का अधिग्रहण करेंगे। बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी गई। दोनों कंपनियों ने हेंज इंडिया के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। हेंज इंडिया, क्राफ्ट हेंज की अनुषंगी कंपनी है। कैडिला हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि हेंज से कॉम्प्लान, ग्लूकोन डी, नायसिल और संप्रति घी जैसे लोकप्रिय ब्रांडों का अधिग्रहण इस सौदे के तहत किया जाएगा। इस सौदे का वित्तपोषण इक्विटी और ऋण से किया जाएगा। कैडिला ने कहा कि कई निजी इक्विटी कंपनियों ने इस सौदे में इक्विटी समर्थन के जरिये भागीदारी
128 Views