139 Views

एमएनएस और नाना से मिल रही हैं हमले की धमकियां: तनुश्री दत्ता

मुम्बई ऐक्टर नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ताके बीच पनपा विवाद अब दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का इल्ज़ाम लगाने के बाद तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा। तनुश्री ने एमएनएस को गुंडों की पार्टी करार देते हुए दावा किया था कि बाल ठाकरे की कुर्सी राज को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं। अब इसके बाद तनुश्री दत्ता ने एमएनएस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी ने उनपर हिंसक हमला करने की धमकी दी है। नाना पाटेकर की तरफ से भी मुझे धमकियां मिल रही हैं।’

इन धमकियों के बीच तनुश्री दत्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया और कहा, ‘मुझे सुरक्षा देने और मदद करने के लिए मुंबई पुलिस का धन्यवाद।’ बता दें कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमएनएस पर आरोप लगाते हुए तनुश्री दत्ता ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में? एमएनएस करती है न! …राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई।’ ‘तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं। नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है। जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह एमएनएस से संपर्क करता है।’ तनुश्री के इस बयान से एमएनएस भड़क गई। एमएनएस चित्रपट शाखा के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनेत्री तुनश्री दत्ता की टिप्पणियों को टीवी सीरियल ‘बिग बॉस’ में घुसने की जुगाड़ बताया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तनुश्री को ‘बिग बॉस’ में प्रवेश दिया जाता है, तो एमएनएस की ओर से ‘खल्लखटैक’(हिंसक प्रतिक्रिया) होकर रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top