152 Views

आलोक नाथ ने विंता नंदा पर किया मानहानि का केस

मुम्बई। मी टू कैंपेन के तहत बॉलिवुड की कई सिलेब्रिटी पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं इन लोगों में आलोक नाथ, अभिजीत, विकास बहल, साजिद खान जैसे सिलेब्रिटीज शामिल हैं हालांकि सबसे ज्यादा इन सब में सबसे ज्यादा सनसनीखेज आरोप सीनियर ऐक्टर आलोक नाथ के खिलाफ लगे हैं  राइटरप्रड्यूसर विंता नंदा ने ऐक्टर आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए थे इस आरोप के बाद कई अन्य लोगों ने भी आलोक नाथ के ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे अब इस मुद्दे पर पहली बार आलोक नाथ ने रिऐक्ट किया है खबर के मुताबिक, आलोक नाथ ने रेप के आरोपों पर विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है

बता दें कि राइटर और फिल्ममेकर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को पब्लिक के सामने खोलकर रख दिया था इस पोस्ट में विंता ने विस्तार से बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में पॉप्युलर शोताराके दौरान उनके साथ रेप किया था हालांकि इस पूरी पोस्ट में विंता ने आलोकनाथ का कहीं नाम नहीं लिया था इस मामले के बाद ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल, नवनीत निशान, दीपिका अमीन और फिल्महम साथ साथ हैंकी एक क्रू मेंबर के साथ ही कई और लोगों ने भी आलोक नाथ के ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट और उनके बुरे व्यवहार के बारे में बताया था हालांकि इस मामले पर अभी तक आलोक नाथ खामोश रहे हैं और उनके वकील ने बताया था कि इन आरोपों के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top