मुम्बई। बॉलिवुड के मी टू कैंपेन में सीनियर ऐक्टर आलोक नाथ पर भी कथित तौर पर रेप और यौन शोषण के मामले लगे थे। राइटर-प्रड्यूसर विंता नंदा ने ऐक्टर आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए थे। इस आरोप के बाद कई अन्य लोगों ने भी आलोक नाथ के ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद आलोक नाथ ने रेप के आरोपों पर विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। आलोक नाथ पर विंता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिन्टा) ने आलोक नाथ को नोटिस भेजकर सेक्शुअल हैरसमेंट के सभी आरोपों पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। इस मामले पर आलोक नाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आलोक नाथ के वकील अशोक सराओगी ने मीडिया को बताया है कि इस नोटिस का जवाब सीनियर ऐक्टर ने भेज दिया है। अशोक ने बताया है कि आलोक नाथ ने अपने ऊपर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के सभी आरोपों को नकार दिया है।
बताना चाहेंगे कि ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर सेक्शुअल हैरसमेंट विवाद के साथ ही इंडस्ट्री के कई किस्से सामने आ चुके हैं। नाना पाटेकर के बाद जहां डायरेक्टर विकास बहल, सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे, वहीं अब फिल्मों और टीवी जगत के ‘संस्कारी बापू’ यानी ऐक्टर आलोक नाथ पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं।