152 Views

सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, सदमे में मनोरंजन उद्योग

मुंबई,2 सितंबर। भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। बिग बॉस 13 में उन्होंने ऐसी पारी खेली थी, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हुई जंग ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस दुखद समाचार आने के बाद से मनोरंजन उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं, लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए।लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था। सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना पहला टीवी शो किया जिसका नाम था बाबुल का अगन , उसके बाद जाने पहचाने से , लव यू ज़िन्दगी में भी काम किया लेकिन उनको असली पहचान सीरियल बालिका वधु ने दिलाई जिसमे उनका रोल शिवराज नामक एक जिला कलक्टर का था। इस सीरियल के लिए सिद्धार्थ को बहुत सारे अवार्ड मिले और काफी प्रसिद्धि भी मिली। सिद्धार्थ शुक्ला को इंडियन टेलेविजन अकादमी की तरफ से परफोर्मर ऑफ़ द ईयर का खिताब मिला। उनके शो में आने से शो के रेटिंग भी काफी बढ़ गयी। 2015 में सिद्धार्थ शुक्ला ने शो को छोड़ दिया था।
बालिका वधु के तीन किरदार पूरे हिंदुस्तान में फेमस थे। आनंदी, शिव और दादीसा, ये तीनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। आनंदी का किरदार निभाया था प्रत्यूषा बनर्जी ने और 2010 से वो इस शो से जुड़ीं। वो आनंदी के बचपन के बाद का किरदार निभा रही थीं। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा की बॉडी उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली थी। दादी सा का किरदार निभाया था, दिग्गज एक्टर सुरेखा सीकरी ने। उनका इसी साल 16 जुलाई को निधन हो गया। उन्हें भी हार्ट अटैक आया था। इससे पहले उन्हें दो बार ब्रेन स्ट्रोक आ चुका था। शिव का किरदार निभाया था सिद्धार्थ शुक्ला ने, जिनकी आज हार्ट अटैक से जान चली गई।
सिद्धार्थ अपने पीछे अपनी मां तथा दो बहनों को बिलखता छोड़ गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री तथा टीवी मनोरंजन इंडस्ट्री सदमे में है। टीवी तथा फिल्म इंडस्ट्री के सभी मुख्य कलाकारों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top