नई दिल्ली। सारा अली खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा सलवार-सूट पहने हुए देसी लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन असल कमाल तो तब होता है जब सारा अपनी फिल्म सिंबा के पॉपुलर सॉन्ग आंख मारे पर डांस करना शुरू करती हैं। देसी अंदाज में सारा का ये डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनके एक्सप्रैशन और डांस मूव्स कमाल के हैं। ये वीडियो एक प्रोगाम का है जो 26 जनवरी के मौके पर हुआ था। यहां सारा ने एक बार फिर अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया।
कुछ दिन पहले ही फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में सारा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। दरअसल, सारा अली खान से पूछा गया- अगर आपको एक करोड़ रुपए मिले तो क्या वह अपने भाई इब्राहिम को थप्पड़ मार सकती हैं? इसके जवाब में सारा ने कहा कि- एक करोड़ तो क्या कोई मुझे एक लाख रुपए भी दे तो मैं इब्राहिम को थप्पड़ मार दूंगी। सारा अली खान ये कहते हुए खिलखिलाकर हंस पड़ी। बता दें कि सारा इस बात को बस मजाकिया तौर पर कहा है। बता दें कि सारा अली खान 2018 में बैक टू बैक दो फिल्में करने के बाद तीसरी फिल्म की तैयारी में जुट चुकी हैं। खबरों की मानें तो सारा को इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म लव आज कल के सीक्वल के लिए फाइनल किया है। सीक्वल में सारा के साथ कार्तिक आर्यन और सैफ अली खान नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है की इस फिल्म में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।
114 Views