151 Views

सकारात्मक वैश्विक रुख से सेंसेक्स ने लगाया 300 अंक से अधिक का छलांग

मुंबई। अमेरिकी शेयर बाजार से मिले सकारात्मक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 322.71 अंक मजबूत हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 10,800 के स्तर को प्राप्त कर लिया। व्हाइट हाउस के इस आश्वासन के बाद कि अमेरिकी राष्ट्रपति का फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को हटाने का कोई इरादा नहीं है, वाल स्ट्रीट में तेजी आयी जिसका असर विश्व के अन्य बाजारों पर पड़ा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 322.71 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,972.65 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.65 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,818.50 अंक पर पहुंच गया। आईटी, धातु, वाहन तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजारों में तेजी आयी। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टीसीएस, रिलायंस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचयूएल तथा एसबीआई शामिल हैं। इनमें 2 प्रतिशत तक की तेजी आयी। वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और हीरो मोटो कार्प नुकसान में रहे। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हासेट्ट ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जोरोम पावेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है। इससे वैश्विक बाजार में धारणा मजबूत हुई जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top