135 Views

शेयर मार्केट ने फिर लगाया गोता, सेंसेक्स 550 पॉइंट टूटा, निफ्टी 11 हजार के नीचे

नई दिल्ली कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और गिरते रुपये की वजह से शेयर बाजार में उथल-पुथल बुधवार को भी जारी रही। इसकी वजह से बाजार बंद तक सेंसेक्स 550.51 अंक यानी 1.51% पॉइंट टूटकर 35,975.63 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 150.05 अंक यानी 1.36% की कमजोरी के साथ 10,858.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा टूटनेवाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (6.80%), टीसीएस (4.35%), ऐक्सिस बैंक (3.86%), मारुति (3.31%), आईसीआईसीआई बैंक (2.99%), भारती एयरटेल (2.65%), एशियन पेंट (2.63%) और रिलायंस (2.56%) शामिल हैं। वहीं, निफ्टी पर भी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (7.03%), आइशर मोटर्स (6.79%), इन्फ्राटेल (6.45%), टीसीएस (4.38%) जबकि ऐक्सिस बैंक (3.62%) टूट गया।

दरअसल, ईरान पर अमेरिकी पाबंदियों की वजह से कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये में रेकॉर्ड कमजोरी की वजह से निवेशकों में भगदड़ मच गई। गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 73.34 के रेकॉर्ड निचले स्तर को छू लिया। वहीं, अगस्त महीने में आठ इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की विकास दर गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ जाने से भी निवेशकों में निराशा पैदा हुई। उधर, दुनियाभर के बाजारों में सुस्ती भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह बनी। बुधवार को बाजार में किस तरह कोहराम मचा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के सेक्टोरल इंडिसेज में सिर्फ निफ्टी मेटल ही बाजार बंद होने तक 1.81 प्रतिशत की मामूली बढ़त कायम रखने में सफल रहा, शेष सारे इंडिसेज लाल निशान में चले गए। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी ऑटो में आई जो 2.94% टूट गया। उसके बाद निफ्टी आईटी (1.87%), निफ्टी प्राइवेट बैंक (1.48%), निफ्टी एफएमसीजी (1.42%), निफ्टी बैंक (1.17%) और निफ्टी फाइनैंशल सर्विसेज (1.09%) तक टूट गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top