डांस दीवाने 3 का प्रोमो देख दीवाने हुए दर्शक
मुंबई,19 अगस्त। डांस दीवाने 3 का प्रोमो जारी कर दिया गया है प्रोमो को लेकर दर्शकों में काफी इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। प्रोमो में दोनों रोमांटिक सीन देते दिख रहे हैं वहीं एक मौका ऐसा आता है जब लगता है कि दोनों ने किस किया है। माधुरी दीक्षित का रिऐक्शन भी शॉकिंग है। सिडनाज के फैंस ये वीडियो देखकर काफी खुश हैं।
आपको याद होगा कि ‘बिग बॉस 13’ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री लोगों ने काफी पसंद की थी। शो से सिद्धार्थ विनर बनकर निकले साथ ही उनकी जोड़ी शहनाज गिल के साथ बन गई। फैंस उन्हें सिडनाज कहकर बुलाते हैं। दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में ऑफिशली कुछ नहीं कहा लेकिन सबको लगता है कि उनके बीच कुछ तो है। अब लोगों की ये फेवरेट जोड़ी ‘डांस दीवाने 3’ में दिखाई देंगे। शो का प्रोमो आउट हो चुका है और यह काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। सिद्धार्थ और शहनाज साथ में कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुके हैं। शहनाज ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो का वीडियो शेयर करके लिखा है, क्यों ना सब दीवानों के साथ थोड़ी मैं भी दीवानी हो जाऊं। वीडियो में दोनों की धमाकेदार एंट्री होती है। सिद्धार्थ और शहनाज ‘एक हो गए हम और तुम’ पर परफॉर्म करते दिखते हैं। शहनाज अपनी स्टाइल में सबके सामने कहती हैं, मुझे ये अच्छा लगता है। वहीं शहनाज शो पर काफी मस्ती करती दिखाई दी हैं और उन्होंने अपनी मासूमियत से जजेज को भी खूब हंसाया।



