161 Views

रिटेल किंग राधाकिशन दमानी ने एक हजार करोड़ का देश का सबसे महंगा घर खरीदा

मुंबई। रिटेल किंग के नाम से मशहूर अरबपति राधाकिशन दमानी ने देश का सबसे महंगा घर खरीदा है। राधाकिशन दमानी डी-मार्ट के फाउंडर भी है। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में खरीदे गए इस घर की कीमत 1,001 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल्‍स के नारायण दाभोलकर मार्ग पर मौजूद ‘मधुकुंज’ नामका ये बंगला 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 61,916 वर्ग फीट है। इस बंगले को खरीदने के लिए राधाकिशन दमानी के परिवार को 30 करोड़ की स्‍टांप ड्यूटी देनी पड़ी है। दमानी ने ये बंगला अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर खरीदा है। राधाकिशन दमानी का नाम फोर्ब्‍स इंडिया की लिस्‍ट में देश के चौथे सबसे अमीर शख्‍स में आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top