135 Views

फ्रांस में राफेल डील की जांच शुरू

पेरिस,3जुलाई। भारत के साथ हुए राफेल सौदे को लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति की गई है। फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी।
दरअसल फ्रेंच एनजीओ शेरपा ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी और एक फ्रेंच पब्लिकेशन ने इस मामले में कई रिपोर्ट प्रकाशित की थी। साल 2018 में भी शेरपा ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन तब पीएनएफ ने इसे खारिज कर दिया था। बता दें कि राफेल फाइटर जेट की डील 7.8 बिलियन यूरो की थी।
शुक्रवार को फ्रेंच पब्लिकेशन ने बताया कि 14 जून को एक मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की आपराधिक जांच शुरू की गई थी। जांच में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जो राफेल सौदे पर हस्ताक्षर किए जाने के समय पद पर थे, और वर्तमान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जो उस समय वित्त मंत्री थे, उनके कामकाज को लेकर भी सवाल किए जाएंगे। तत्कालीन रक्षा मंत्री और अब फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियान से भी केस से जुड़ी चीजों को लेकर पूछताछ की जा सकती है।
राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससे पहले कंपनी की तरफ से इस बात को लेकर इनकार किया गया था कि इंडो-फ्रेंच डील में कोई धांधली हुई है। कंपनी का कहना था कि भारत के साथ 36 राफेल को लेकर हुई डील में कोई भी धांधली नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि वास्तविक अनुबंध हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ किया गया था हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत टूट गई थी। बाद में दोनों देशों के बीच 2016 में डील साइन की गई थी जिसके तहत 36 राफेल विमान 7.8 बिलियन यूरो के दाम पर तय किए गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top