मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बार विस्फोटकों से भरी कार मिलने और आरोपी सचिन वाजे के पकड़े जाने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एनआईए सचिन वाजे की मिस्ट्री गर्ल मीना जॉर्ज से कई दिन से पूछताछ में लगी है। अब सामने आया है कि सचिन वाजे और मीना जॉर्ज का ज्वाइंट खाता और लॉकर भी है। मुंबई के डीसीबी बैंक में दोनों के साझा खाते और लॉकर के बारे में पता चला। वाजे की गिरफ्तारी के बाद खाते से करीब 26 लाख रुपये निकाले गए। एनआईए इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि वाजे और मीना के ज्वाइंट अकाउंट से किसने पैसे निकाले और क्यों। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीना पैसे गिनने की मशीन लेकर घूमती थी और वो ट्राइडेंट होटल में वाजे से मिलने जाती थी। एनआईए ने बताया कि मीना सचिन वाजे के पैसे संभालने का काम करती थी।
101 Views