मुंबई,३१ मई। वरूण धवन और कियारा आडवाणी की फ़िल्म जुग जुग जीयो में अभिनेत्री एल्नाज़ नोरौज़ी डांस नंबर करती नजर आएंगी।
आइटम सॉन्ग को लेकर एल्नाज़ नोरौज़ी ने कहा, यह गाना फिल्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। अनिल सर और वरुण दोनों ही बेहद ऊर्जावान हैं। शूट बहुत मज़ेदार था और गाना बहुत ही शानदार है। मुझे धर्मा प्रोडक्शन का हिस्सा बनने पर गर्व है।
हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में आइटम सॉन्ग की झलक दिखाई गई है। जिसमें एल्नाज़ अनिल कपूर और वरुण धवन के साथ डांस करती दिख रही हैं।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित जुग जुग जीयो में कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी हैं।
राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म २४ जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।



