113 Views

ग्लोबल कंपनियों में भारतीयों का दबदबा, फ्रांस के लग्जरी ग्रुप चैनल की सीईओ बनीं लीना नायर

पेरिस ,16 दिसंबर । एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर की चीफ ह्यूमन रिसॉर्सेज ऑफिसर भारतीय मूल की लीना नायर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें अब फ्रांस के लग्जरी ग्रुप चैनल ने लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। यूनिलीवर ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।
चैनल ने बताया कि लीना नायर जनवरी 2022 से कंपनी में शामिल होंगी। लीना नायर ने ट्वीट किया, ‘मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी शनैल का वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रही हूं।’ नायर ने कहा कि वो शनैल के लिए बहुत प्रेरित हैं।
लीना नायर अब भारतीय मूल के व्यक्तियों के उस क्लब में जुड़ गई हैं जिसमें पहले से सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और पराग अग्रवाल जैसे शख्सियत पहले से मौजूद हैं। दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का बोलबाला बढ़ रहा है। गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष सत्य नडेला और पराग अग्रवाल हैं जो अभी- अभी ट्विटर के सीईओ बने हैं। पिछले महीने ही नायर को फॉर्चून इंडिया ने मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में शामिल किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top