140 Views

एप्पल ने आईओएस १६ को पेश किया, देखने को मिलेंगे कई बदलाव

कैलिफोर्निया,०७ जून। एप्पल ने आईफोन के लिए आईओएस १६ को पेश किया है। इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

सबसे बड़ा बदलाव लॉक स्क्रीन के लिए देखने को मिलेगा। नए अपडेट के साथ होम स्क्रीन पर वॉलपेपर बदलने से लेकर नोटफिकेशन अरेंजमेंट तक में बदलाव किया गया है।

आईओएस १६ में एक नए प्रकार का नोटिफिकेशन दिया गया है जिसे कंपनी ने लाइव एक्टिविटीज नाम दिया है। इससे वर्क आउट, लाइव इवेंट्स, ऊबर राइड्स और दूसरी एक्टिविटी की जा सकती हैं। नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन के बॉटम में रोल कर दिया गया है।

इसके अलावा एप्पल अब आइमैसेज को एडिट या रीकॉल करने भी सुविधा देगा। एप्पल ने अपने मैसेजिंग ऐप में तीन बड़े फीचर्स को जोड़ा है। अगर मैसेज  टैक्सट की जगह आईमैसेज है तो यूजर्स इसे एडिट या रीकॉल कर सकते हैं। इसके अलावा वो टैक्सट को स्नूज भी कर सकते हैं ताकि उसे बाद में हैंडल किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top