सैन फ्रांसिस्को,०४ जून । इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म पॉलिसीजिनियस ने १२.५ करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के तीन माह के भीतर ही २५ प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर से निकाल दिया है।
पॉलिसीजिनियस के एक बीमा एजेंट जैमिसन बक ने गुरुवार को लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा कि वह भी इस छंटनी का शिकार हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने करीब १७० कर्मचारियों की छंटनी की है।
टेकक्रंच को दिये वक्तव्य में कंपनी की सीईओ एवं सह संस्थापक जेनिफर फिट्जगेराल्ड ने कहा कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में अन्य कंपनियों की तरह उन्हें भी अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है।
कंपनी ने गत मार्च में सीरीज़ ई की फंडिंग के दौरान २५ करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी। कंपनी ने कहा था कि वह इस पूंजी का उपयोग कारोबार विस्तार और नई ऑफर की पेशकश में करेगी।