लंदन,०३ जुलाई । दिग्गज हरफनमौला रविन्द्र जडेजा (१०४) की शतकीय पारी के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बल्ले और गेंद से कमाल के दम पर भारत ने पांचवें क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बुमराह ने नाबाद ३१ रन की पारी के दौरान बल्ले से एक ओवर में २९ रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया और फिर इंग्लैंड के शुरूआती तीनों विकेट झटके, जिससे मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक २७ ओवर में ८४ रन पर पांच विकेट गंवा दिये।
स्टंप्स के समय जॉनी बेयरस्टो (१२) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे। भारत ने पहली पारी में ४१६ रन बनाये जिससे इंग्लैंड की टीम अब भी ३३२ रन पीछे है।
100 Views