मुम्बई। अमेरिका में इलाज करा रहे अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने बालों को लेकर उड़ रही अटकलों पर जवाब दिया है। ऋषि कपूर ने कहा है कि उनके बालों का ग्रे या सफेद लगना दरअसल उनकी एक फिल्म की वजह से है। ऋषि ने ट्वीट कर कहा, ‘यह उन सब कयासों को दूर करने के लिए है, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरे बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए। मेरे बाल अवान कॉन्ट्रैक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं। इस अनाम फिल्म को हनी त्रेहान प्रड्यूस कर रहे हैं और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सफाई पर भरोसा करें।’ ऋषि ने अपने इस किरदार की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘यह फिल्म का फाइनल लुक है। शर्मा जी, ऑल ग्रे। जल्दी ही अपने बालों के वास्तविक रंग में लौटूंगा।’ ऋषि 29 सितम्बर को इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं। हाल ही में उन्होंने न्यू यॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहीं सोनाली ब्रेंद्रे से भी मुलाकात की।
145 Views