मेलबर्न, ३१ जनवरी। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को मिलने वाला ‘ऐलन बॉर्डर’ मेडल सोमवार को चौथी बार हासिल कर लिया।
स्मिथ को इस पुरस्कार के लिये हुए चुनाव में १७१ मत मिले, जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंदी ट्राविस हेड ने १४४ मत प्राप्त किये। स्टीव इससे पहले २०१५, २०१८ और २०२१ में यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। वह रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क के बाद यह पुरस्कार चार बार पाने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं।
कंगारू क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके स्मिथ ने ३२ मैचों में १,५२४ रन बनाये, जिसमें चार शतक शामिल रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ७१.९२ की औसत से ८६३ रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इसी बीच, बेथ मूनी को ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को मिलने वाला ‘बेलिंडा क्लार्क मेडल’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह पुरस्कार दूसरी बार प्राप्त किया है जबकि इससे पहले उन्हें २०२१ में इससे नवाजा गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार डेविड वॉर्नर को दिया, जबकि टी२० में मार्कस स्टॉयनिस ने बाज़ी मारी।
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का सम्मान दिया गया। उस्मान ने पिछले १२ महीनों को यादगार बनाते हुए ७८.४६ की औसत के १,०२० रन बनाये, जिसमें उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (१९५ नाबाद) शामिल रही।