141 Views
Shubman Gill got a new nickname in the Indian team

भारतीय टीम में शुभमन गिल को मिला नया उपनाम

इंदौर, २३ जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को भारत ने २-० अपने नाम कर लिया है। अब इस सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था।
इस शतक के बाद से ही उनके नाम के चर्चे चारों ओर हैं। जानकारी के अनुसार शुभमन गिल को एक नया निक नेम भी मिल गया है जो टीम के स्टार खिलाडिय़ों को मिलता है। गावस्कर के साथ युवा बल्लेबाज ने बातचीत की तो उस दौरान गावस्कर ने कहा, ‘मैंने आपको एक नया उपनाम दिया है, स्मूथमैन गिल। मुझे उम्मीद है कि आप बुरा नहीं मानेंगे।
इसपर शुभमन गिल ने जवाब दिया, ‘मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है सर। न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे में गिल ने २०८ रन की पारी खेली थी और लगभग १४० गेंदों का सामना किया था। वहीं दूसरे वनडे में गिल ने ४० रन की नाबाद पारी खेली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top