मुंबई, २७ जनवरी। आयातकों और बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ ८१.६५ रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
इसी तरह इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया २१ पैसे लुढ़ककर ८१.६३ रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरुआत में चार पैसे की बढ़त लेकर ८१.५९ रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान हुई बिकवाली से समर्थन पाकर ८१.५१ रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली होने से यह ८१.७५ रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के ८१.६३ रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ ८१.६५ रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।