163 Views
Rashid Khan created history, became the first bowler in the world to complete 500 wickets in T20

राशिद खान ने रचा इतिहास, टी२० में ५०० विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

दक्षिण अफ्रीका, २५ जनवरी। अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने टी२० क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। २४ साल के इस खिलाड़ी ने टी२० क्रिकेट में ५०० विकेट पूरे कर लिए हैं। इस फॉर्मेट में ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज हैं।
आपको बता दें कि प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में तीन विकेट लेकर उन्होंने टी२० क्रिकेट में अपने ५०० विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ५०० से अधिक विकेट चटकाए हैं, मगर राशिद ने तो यह कारनामा मात्र २४ साल की उम्र में कर दिखाया। अगर वह ऐसे ही खेलते रहे तो अगले कई सालों में कई और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
टी२० क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने ५५६ मैचों में ६१४ शिकार किए हैं, वहीं राशिद खान ने अपने ३७१वें मैच में ५०० विकेट का कीर्तिमान छुआ। उनके अलावा इस सूची में सुनील नरेन (४७४), इमरान ताहिर (४६६) और शाकिब अल हसन (४३६) मौजूद हैं। राशिद इसी के साथ ५०० टी२० विकेट अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top