104 Views
Dan Christian will say goodbye to cricket after BBL

बीबीएल के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे डैन क्रिस्टियन

सिडनी, २१ जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी टी२० क्रिकेटरों मे से एक डैन क्रिस्टियन ने घोषणा की है कि मौजूदा बिग बैश लीग के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, कल (शुक्रवार) को अभ्यास के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स के अपने साथियों को बताया कि बीबीएल के इस सत्र के बाद मैं संन्यास ले रहा हूं।
क्रिस्टियन मई में ४० साल के हो जाएंगे। अपने १७ साल के करियर के दौरान उन्होंने १८ टीमों का प्रतिनिधित्व किया तथा ४०५ टी२० मैचों में ५,८०९ रन बनाने के अलावा २८० विकेट भी लिए। क्रिस्टियन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से २३ टी२० अंतरराष्ट्रीय और २० एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top