105 Views
Conrad, Walter appointed new South African coaches

कानराड, वाल्टर बने दक्षिण अफ्रीका के नये कोच

जोहानिसबर्ग, १७ जनवरी। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट टीम के लिये शुकरी कानराड और सीमित ओवर क्रिकेट के लिये रॉब वाल्टर को अपना नया मुख्य कोच नामित किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की।
दक्षिण अफ्रीका के वॉल्टर ने इससे पहले राष्ट्रीय टीम के साथ कंडीशनिंग विशेषज्ञ के रूप में काम किया है। पिछले सात साल वह न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में कोचिंग से जुड़े रहे। कानराड भी दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं और हाल ही में वह अंडर-१९ टीम के प्रभारी थे।
वर्ष २०२३ में दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ तीन और टेस्ट खेलने है जिसके चलते कानराड के नये कार्यकाल की शुरूआत हल्के फुल्के ढंग से होगी। दक्षिण अफ्रीका २८ फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
दोनों कोच एक फरवरी से अपनी भूमिका निभायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top