भुवनेश्वर, १७ जनवरी। तीन बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप २०२३ के पूल-ए मुकाबले में अर्जेंटीना के साथ ३-३ से ड्रॉ खेला।
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में थॉमस डोनेल (१८वां), मैको कसेलो (३२वां) और मार्टिन फरेरो (४८वां) ने अर्जेंटीना के लिये गोल किया, जबकि जेरेमी हेवर्ड (नौंवा), डेनियल बील (२९वां) और ब्लेक गोवर्स (५७वां) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल दागे।
चौथे क्वार्टर की शुरुआत में फरेरो के गोल से अर्जेंटीना ने सभी को हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हार नहीं मानी और अंतत: गोवर्स के गोल से मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करवाने में सफल रही।
तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक समय २-३ से पिछड़ चुकी थी और हार की कगार पर थी, लेकिन चैंपियन टीम ने आखिरी सीटी बजने तक हार न मानने वाला जज़्बा दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मिनटों में गोलकीपर को हटाकर फॉरवर्ड पंक्ति में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को तैनात किया। उन्हें इसका फल भी मिला और गोवर्स ने मैच खत्म होने से सिर्फ तीन मिनट पहले फ्री हिट अर्जित करके गेंद को गोली की तरह नेट के ऊपरी हिस्से में दे मारा।
ऑस्ट्रेलिया ने अंतत : ३-३ का ड्रॉ खेलकर अर्जेंटीना से अंक बांटे। पूल-ए की तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के पास चार-चार अंक हैं और दोनों ही सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं।
